पॉचेफसट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) 12 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टैमी बोमॉन्ट (नाबाद 65), एमी जोंस (नाबाद 49) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने वर्षा बाधित तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस) से दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत ली हैं।
234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 25 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। माया बाउचियर (चार), नेट साइवर ब्रंट (शून्य) और हेदर नाइट (छह) रन बनाकर आउट हुई। डेनिएल वायट 16 गेंदों में 22 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुई। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 63 गेंदों में 90 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।टैमी ब्यूमोंट ने 46 गेंदों में (नाबाद 65) रनों की पारी में 10 चौके लगाये। उन्हें शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। एमी जोंस ने 36 गेंदों में छह चौके लगाते हुये (नाबाद 49) रन बनाये। 19वें के बाद बारिश के कारण खेल रोके जाने तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 153 रन बना लिये थे। लगातार हो रही बारिश के कारण डीएलएस पद्धति के जरिए इंग्लैंड को छह विकेट से विजेता घोषित किया गया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैरिजान कप्प ने तीन विकेट लिये। क्लोई ट्राइऑन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड की शार्लेट डीन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।
इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और लारा गुडॉल की सलामी जोड़ी ने शानदार शरुुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लॉरेन बेल ने लारा गुडाल को (17) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 68 गेंदों में (61), एनेके बॉश (19), नादिन डी क्लार्क (14) मैरिजान कप्प (38) और क्लो ट्रायोन ने (20) रनों की पारी खेली। मीक डीराइडर (19) और एन म्लाबा (16) रन बनाकर नाबाद रही। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन 2-2 विकेट लिये। लॉरेन बेल को एक विकेट मिला।