भारतीय पुरुष टीम फ्रांस से और महिला टीम अमेरिका से हारी

हांगकांग 12 दिसंबर (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला टीम का गुरुवार को विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप 2024 के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के साथ भारत का टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया।

इससे पहले दिन में, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार को सीधे गेम में हार मिली, भारतीय पुरुष टीम को फ्रांस से हार मिली। इसके बाद में, निरुपमा दुबे और अनाहत सिंह की हार के कारण भारतीय महिला टीम भी स्पर्धा से बाहर हो गई।

फ्रांस के खिलाफ पुरुषों के मुकाबले में वेलावन सेंथिलकुमार ने दुनिया के 24वें नंबर के बैपटिस्ट मासोटी के खिलाफ पहला मैच खेला। 45वीं रैंकिंग वाले सेंथिलकुमार ने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ी की बराबरी नहीं कर सके और उन्हें 3-0 (14-12, 11-7, 11-7) से हार मिली।

स्क्वैश रैंकिंग में 54वें स्थान पर रहने वाले अभय सिंह शुरुआती मैच में दुनिया के 12वें नंबर के विक्टर क्राउइन से 3-0 (11-7, 11-4, 11-4) से हार गए, जिससे पुरुषों की स्पर्धा में भारत का बाहर होना तय हो गया।

इससे पहले टूर्नामेंट में, अभय सिंह ने ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों का शुरुआती मैच और प्री-क्वार्टरफाइनल खेला था, लेकिन तीनों में जीत हासिल करने में असफल रहे थे।

निरुपमा दुबे ने अमेरिका के खिलाफ महिला मुकाबले में पहला मैच खेला। 206वीं रैंकिंग वाली भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी कैरोलिन फाउट्स के खिलाफ 3-0 (11-1, 11-5, 11-4) से हार गईं। विश्व नंबर 95 अनाहत सिंह भी उच्च रैंकिंग वाली अमांडा सोभी (30वें) से 3-0 (12-10, 11-4, 11-3) से हार गईं, जिससे विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप 2024 में भारत का सफर समाप्त हो गया।

प्री-क्वार्टरफाइनल में नौ बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने से पहले, भारतीय महिला टीम ने नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने के लिए अपने तीन ग्रुप मैचों में से दो में जीत दर्ज की थी। इस बीच पुरुष टीम राउंड ऑफ 16 में मलेशिया को हराने से पहले अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज थी।

भारत ने विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप में कभी पदक नहीं जीता है। पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल पुरुष टीम है।

Next Post

पुलिस ने दो नाबालिक एवं दो बालिक को किया दस्तयाब 

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 12 दिसम्बर।गुम बालक/बालिकाओं के दस्तयाबी अभियान के तहत दो नाबालिक एवं दो बालिक को दस्तयाब कर सीधी पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया।मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध […]

You May Like