बैढ़न इलाके में मेहरवान हुये इन्द्र देवता, हुई जमकर बारिश

भुवनेश्वर तिराहा मार्ग में भरा लबालब पानी, आवागमन प्रभावित

सिंगरौली :बैढ़न इलाके में आज दिन रविवार की दोपहर इन्द्र देवता खुश हुये और 1 घण्टे समय तक बदरा बरसा। इस दौरान ननि के वार्ड क्रमांक 41 भुवनेश्वर तिराहा हीरावती हॉस्पिटल के अंतिम छोर में इस तरह पानी सड़क में भरा की आवागमन भी प्रभावित हुआ है।दरअसल रविवार की दोपहर के समय 1 घण्टे तक झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से काफी राहत दी है। वही कई दिनों से बैढ़न इलाके में बारिश नही हो रही थी। जिसके चलते किसान परेशान थे।

किन्तु आज की झमाझम बारिश ने ननि के व्यवस्थाओं की पोल खोल दिया है। आलम यह है कि वार्ड क्रमांक 41 भुवनेश्वर तिराहा हीरावती हॉस्पिटल के अंतिम छोर की लाइन में नालियों की साफ-सफाई न होने से नालियों का पानी सड़क पर जमा हुआ। जहां लोगों के आवाजाही में दिक्कतें हो रही थी। स्कूल बच्चे काफी परेशान होकर ननि के व्यवस्थाओं को कोश रहे थे।

Next Post

युवक को घेरकर चाकुओं से गोदा

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: करौंदा नाला के पास बदमाशों ने एक युवक को घेरकर चाकुओं से गोद दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को […]

You May Like