घटना में 15 लोग हुए घायल
कुक्षी।कुक्षी-आलीराजपुर रोड़ स्थित समीपस्थ ग्राम तालनपुर के पास मंगलवार सुबह 9.30 बजे झाबुआ जिले की राणापुर तहसील अंतर्गत ग्राम दोतड़,सुरोड़िया,सुथिया के ग्रामीण श्रद्धालुओं को राणापुर से लेकर अस्थि विसर्जन एवं तीर्थदर्शन के लिए नर्मदा तट स्थित कोटेश्वर जा रही बस क्र Mp45 zc 7154 का अचानक टायर फटने से बस पलट गई जिसमे सवार करीब 40 लोगो मे से 15 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल, एसडीओपी सुनील गुप्ता, तहसीलदार सहदेव मोरे थाना प्रभारी राजेश यादव सहित पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंचकर कर घटना की जानकारी ली एवं घटना में घायलों को 108 की सहायता से उपचार हेतु कुक्षी के सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर घायलों का उपचार डॉ नितिन पाटीदार,डॉ अभिषेक रावत आदि द्वारा किया गया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घटना में कोई भी व्यक्ति गम्भीर घायल नही है बस पलटने की घटना में घायल हुए 15 लोगो को हाथ,पैर एवं सर में चोट आई है जिनका उपचार एवं एक्सरे रिपोर्ट कुक्षी अस्पताल में ही किया गया है घायलों की एक्सरे रिपोर्ट भी नार्मल बताई जा रही है।
बस का अगला पहिया फटने से हुआ हादसा*
घटना में घायल हुए भरत पिता गुमानसिंह 42 वर्ष निवासी दोतड़ राणापुर ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार है वे सभी राणापुर से बस में सवार होकर बाहरवें के कार्यक्रम के लिए नर्मदा तट स्थित कोटेश्वर तीर्थ जा रहे थे तभी रास्ते मे ग्राम तालनपुर के समीप बस का अगला टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस में से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना में किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट किसी भी व्यक्ति को नहीं आई है घायलों का इलाज चल रहा है और वह सभी स्वस्थ हैं पुलिस द्वारा आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसको हिरासत में लेकर बस जप्त कर ली गई है और इसमें आगे अनुसंधान जारी है।
हादसे में यह हुए घायल
संतीबाई पति तेरसिंह 30 वर्ष,मेसु पिता पेमाजी 50 वर्ष,मनु पिता प्रताप 32 वर्ष, गोरकीबाई पति हरमल 55 वर्ष,भरत पिता गुमान 42 वर्ष,रमेश पिता बुसा 35 वर्ष,राहुल पिता मन्नू 16 वर्ष, झापड़ीबाई पति कुरबान 60 वर्ष,कसाबाई पति मेसु 55 वर्ष,मंजाबाई पति मांजू 45 वर्ष,मेलाबाई पति सुनील 18 वर्ष,कलसिंह पिता बसु 50 वर्ष,कनीबाई पति रमेश 40 वर्ष,भिकु पिता कुँवरसिंह 69 वर्ष,जतनीबाई पति भरत 40 वर्ष