
शिवपुरी, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज एक व्यक्ति का शव रेलवे स्टेशन के समीप रेल की पटरी पर मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के समीप रेल की पटरी पर स्थानीय निवासी गोविंद शर्मा की शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में किसी ट्रेन की चपेट में आने की संभावना बतायी गई है।
पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।