कुक्षी।धनी कॉटन इंड्रस्टीज में सोमवार की रात्रि 7:30 बजे के दरमियान भीषण आग लग गई।आग से लाखों रुपये के रुई व गठानों के जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा। आग को काबू पाने के फैक्टी के संसाधनों के साथ कुक्षी-डही की दमकले फैक्ट्री पहुंच गई थी 2 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।घटना की खबर लगते ही तहसीलदारसहदेव मोरे, सीएमओ कानूनगो मौका स्थल पर पहुँच गये थे।
फेक्ट्री संचालक यतीन्द्र डूंगरवाल ने बताया कि आग से पाला हाउस में रखा रुई व गठानों को नुकसान पहुँचा हैं।