राशिफल-पंचांग : 02 अप्रैल 2024

पंचांग 02 अप्रैल 2024:-
रा.मि. 13 संवत् 2080 चैत्र कृष्ण अष्टमीं भौमवासरे दिन 3/7, पूर्वाषाढ़ नक्षत्रे शाम 6/13, परिघ योगे दिन 2/28, कौलव करणे सू.उ. 5/51 सू.अ. 6/9, चन्द्रचार धनु रात 12/0 से मकर, पर्व- श्रीशीतलाष्टमीं व्रत, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.

————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: मंगलवार 02 अप्रैल 2024

वर्ष के प्रारंभ में राजनैतिककार्यो में सफलता मिलेगी, नवीन योजनाों का शुभारंभ होगा, वर्षके मध्यमेंतीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी, राज सम्मान मिलेगा, प्रभाव में वृद्धि होगी,वर्ष के अन्त में पारिवारिक चिन्ता से मन विचलित रहेगा, कार्यक्षेत्र में आकस्मिक रूकावटें आयेंगी, धन संकट का सामना करना होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाओं मेंवृद्धि होगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियोंको राजसम्मान मिलेगा, प्रभाव में वृद्धि होगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा करना होगी, धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक परेशनी से मन विचलित रहेगा, मकर और कुुंभ राशि के व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को साहस बना रहेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्ति यात्रा प्रवास के शौकीन होते हैं.

————————————————

आज का भविष्य: मंगलवार 02 अप्रैल 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बचपन से स्वस्थ्य और युवावस्था में सामान्य कष्टों से पीडि़त रहेगा, किन्तु शीघ्र ही स्वस्थ्य हो जायेगा. विद्या के क्षेत्र में अग्रणी होगा. किसी खास विद्या का ज्ञाता होगा. माता पिता का भक्त होगा. विदेश यात्रा योग भी बनता है.

मेष – मित्रों और कुटुम्बियों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी. पारिवारिक प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. मनोबल बढ़ेगा. काननी कामकाज बनेंगे.

वृषभ- परिश्रम प्रयासों में सफलता मिलेगी. खानपान पर ध्यान देना हितकर रहेगा. पत्राचार करते समय सावधानी रखे. धार्मिक यात्रा संभाव्य है.

मिथुन – भौतिक सुख साधनो की प्राप्ति होगी. प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी. निजी दायित्वों की पूर्ति होगी. मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेगा.

कर्क – परिश्रम के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. नियमितता बनी रहेगी. पूर्व नियोजित कार्य पूर्ण होंगे. अत्याधिक विश्वास करना हानिकारक सिद्ध होगा.

सिंह- पारिवारिक कार्यो में सफलता मिलेगी. मांगलिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी. मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. मित्र मदद करेंगे. पराक्रम रहेगा.

कन्या- अतिथि आगमन होगा. मित्र वर्ग से मिलन होगा. पूज्य व्यक्तियों की सलाह मार्गदर्शन लाभदायक रहेगा. पुरूषार्थ बना रहेगा. धैर्य रखें.

तुला- शुभ कार्यो में खर्च होगा. भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा. लेखनादि कार्यो में समय व्यतीत होगा. व्ययभार बढ़ेगा. संयम रखकर कार्य करें.

वृश्चिक- समय पर निर्णय लिये कार्य में मानसिक प्रसन्नता बढ़ेगी. प्रयास करने पर अच्छी सफलता मिलेगी. परिश्रम की अधिकता रहेगी. साहस बना रहेगा.

धनु – आय से अधिक व्ययहोगा, किन्तु कार्य बढ़ते जायेंगे. अवरोध नहीं आयेंगे. कोई मांगलिक कार्य बनने का योग है. साहस पुरूषार्थ रहेगा.

मकर- लाभ का योग है. भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी. उच्च एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क में आने से समस्या का समाधान होगा.

कुम्भ- आर्थिक कार्यो में सावधानी बांछनीय. मित्रता उपयोगी रहेगी. मान सम्मान और यश प्राप्त होगा. कामकाज में व्यस्तता बनी रहेगी.

मीन- दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. समय पर कार्य पूर्ण होंगे. मन मे संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. पदोन्नति आदि से हर्ष होगा.

————————————————

व्यापार-भविष्य:

चैत्र कृष्ण अष्टमीं को पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड रूई, कपास, जूट, पाट, बारदाना गेहॅू जौ, चना के भाव में मंदी की चाल रहेगी. जीरा, धनियां, लालमिर्च, अजवाईन, में नरमी रहेगी. इसके बाद में तेजी होगी. भाग्यांक 3564 है.

Next Post

नई आर्थिक राह बनता भारत

Tue Apr 2 , 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के अमीरतम लोगों में शुमार बिल गेट्स के बीच हाल ही में एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. इस मुलाकात में बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू नुमा चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में भारत में तेजी से बढ़ रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस […]

You May Like