चित्रकूट, 27 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सतना जिले के चित्रकूट की यात्रा के दौरान प्रसिद्ध कामदगिरि परिक्रमा की और इस दौरान वे एक चाय की दुकान पर पहुंचे।
इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डॉ यादव सड़क किनारे चाय की छोटी से दुकान संचालित करने वाली महिला के पास पहुंचे और उन्होंने स्वयं चाय बनायी। डॉ यादव ने दुकान संचालक महिला को “बहन” संबोधित किया और कहा कि वे स्वयं चाय बनाना चाहते हैं। उन्होंने चाय बनाने के कार्य में महिला का सहयोग किया और चाय का आनंद लिया। उन्होंने महिला काे चाय के एवज में धनराशि का भुगतान किया।
डॉ यादव कल देर शाम से सतना जिले की यात्रा पर हैं और उन्होंने कल देर शाम के बाद आज सुबह फिर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कामदगिररि परिक्रमा के दौरान आसपास मिलने वालों बच्चों से भी संवाद किया और उनमें से कुछ को चश्मे आदि की खरीददारी करायी। डा यादव ने स्वयं के लिए भी खरीददारी की और स्वदेशी उत्पाद के एवज में दुकान संचालकों को ऑनलाइन भुगतान किया।