खरगोन। आईजी इंदौर ग्रामीण जिले में दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने देररात महाराष्ट्र सीमा से लगे चैनपुर थाने और बिस्टान थाने का औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड कीपिंग, कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीएनएस, एनसीआरपी पोर्टल, मलखाना, पुलिस पब्लिक रिलेशन, हवालात में बंदियों की सुरक्षा, थाने की साफ. सफाई, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था आदि का जायजा लेकर स्टॉफ से सवाल- जवाब किए। स्टॉफ की समस्याएं सुनने के साथ ही उनकी हेल्थ, अवकाश, रहने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट आदि बिंदुओं पर ली जानकारी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन में जिले के समस्त एसडीओपी/ थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के कार्यों समीक्षा की। वार्षिक अपराध और कानून व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर एसपी धर्मराज मीना ने जिले में घटित होने वाले अपराधों की जानकारी दी। आईजी ने पुराने लंबित गंभीर अपराधों में अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय प्रस्तुत करने, फरार अपराधियों की धरपकड़ के लक्ष्य दिए। न्यायालय के सम्मन वारंट तामील कराए जाने, प्रकरणों की रेगुलर मॉनिटरिंग करने और अपराधियों को सज़ा दिलाए जानें हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं के विरुद्ध, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरुद्ध अपराधों को नियंत्रण करने, त्वरित विवेचना करने और राहत प्रकरण तैयार करने हेतु विवेचको को प्रेरित किया। बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। आईजी श्री अनुराग एसएएफ बटालियन की स्थापना, जैतापुर चौकी के उन्नयन आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवंटित भूमि और प्रोजेक्ट का साइट विजिट भी किया। वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी मनोहर सिंह बरिया सहित जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
……