जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है: गजेन्द्र

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली की वार्षिक आमसभा की बैठक का हुआ आयोजन

सिंगरौली : जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली केंद्रीय कार्यालय डीडीआरसी भवन में वार्षिक आमसभा वर्ष 2024-25 का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह नागेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी के उपस्थिति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एसडी सिंह के मार्गदर्शन में वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया । रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एसडी सिंह ने वार्षिक आम सभा वर्ष में आए हुए सम्मानित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सदस्यों स्वागत किया। वार्षिक आमसभा के मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और संस्था द्वारा जिले जनमानस के लिए किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है ।

उनके द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग जनों के हित में उनको कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं आवश्यकतानुसार उनको सामग्रियां प्रदान किया जाता है। जिसके उनके जीवन शैली और जीवकोपार्जन में मदद मिलती है । कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रॉस सचिव डॉ. डीके मिश्रा के द्वारा किया गया तथा आये हुए सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों का आभार प्रदर्शन मनोरमा शाहवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सभी सेवायुक्तों, ब्लड सेंटर से हरिशंकर एवं टीमए डीडीआरसी से मुकुल किशोर एवं टीम, खुला आश्रय गृह से शिरीन एवं टीम तथा केंद्रीय कार्यालय से जय प्रकाश दुबे एवं अरविंद विश्वकर्मा द्वारा पूरी तन्मयता से कार्य को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाए।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के मनोज प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, गोविंद प्रसाद पांडेय, संजय प्रताप सिंह, डॉ. आरडी द्विवेदी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र गर्ग, सुरेश गिरी, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश प्रताप सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी, सीए मनोरमा शाहवाल, बबीता जैन, राजाराम केसरी, जितेंद्र सिंह, अभिलाष जैन अन्य मौजूद रहे। इसके साथ ही आमसभा में आए हुए रेडक्रॉस सदस्य मिथिलेश मिश्रा, अमित राजकामतानाथ केशरवानी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, अमित द्विवेदी, शिवेन्द्र पाण्डेय, आशीष शुक्ला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

धनखड़ शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर

Thu Feb 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली,15 फरवरी (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर जाएगें और श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया […]

You May Like

मनोरंजन