रतलाम, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में रिंगनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार उसके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य का 50 ग्राम एमडीएम ड्रग जब्त किया है।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आज बरखेड़ी फंटा ढोढर से आरोपी अहमद रजा उर्फ गोलू शेख (26) निवासी ढोढर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की कार में अवैध मादक पदार्थ ‘50 ग्राम एम डी ड्रग’ मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 50 हजार रुपये बताया गया है। आरोपी की कार भी जब्त की गई है। आरोपी से ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी गोलू शेख को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की जाएगी।