खजरी मुहल्ला में हुए अंधेकत्ल का खुलासा

*खजरी निवासी दो आरोपी गिरफ्तार*

 

दमोह. बीते मंगलवार की सुबह खजरी मोहल्ले में हुए हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी द्वारा हत्या की संपूर्ण जानकारी शनिवार शाम मीडिया के समक्ष दी गई. जिसमें उन्होंने बताया कि मृतक अंकू उर्फ अंकेश राय 18 वर्ष का खजरी मुहल्ला में ही रहने वाले आरोपी पक्ष की लड़की से जान पहचान थी, जो मृतक घटना दिनांक की रात्रि में आरोपी पक्ष की घर की छत पर आ गया था, मृतक अंकू राय की आने भनक आरोपी शोभित और शुभम को लग गई. आरोपी शुभम और शोभित ने मृतक अंकित के साथ आरोपियों की घर की छत पर मारपीट की और उसे छत से नीचे फेंक दिया एवं नीचे आकर सड़क पर पड़े मृतक अंकु उर्फ अंकेश राय के शरीर पर आरोपियों के घर पर रखे हुए गैस सिलेंडर को सिर पर पटक कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसका सिर फट गया और मांस एवं रक्त बाहर निकल गया. वहीं आरोपी शुभम राठौर और शोभित उक्त घटना करने के पश्चात तत्काल घटनास्थल से फरार हो गए थे.जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय में पेश किया गया है.इस अंधे हत्याकांड में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी में निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक चंदन सिंह, साउनि रमाशंकर मिश्रा, प्र.आ. राजकुमार बिदौल्या, आ. कृष्ण कुमार एवं साइबर सेल प्र. आ. सौरभ टंडन, राकेश अठया,आरक्षक नरेंद्र, कृष्ण कुमार, आकाश पाठक को दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

Next Post

भोजशाला विवादित परिसर में एएसआई के सर्वेक्षण का दूसरा दिन

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वैज्ञानिक सर्वेक्षण के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष भी हुआ शामिल, दोनों पक्षों की मौजूदगी में चल रहा है कार्य   धार। केन्द्रीय पुुरातत्व विभाग अधीन धार शहर की पुरा महत्व के विवादित स्मारक भोजशाला व कमाल मौलाना […]

You May Like