प्रधानमंत्री मोदी करेंगे टी-20 विश्वकप विजेता टीम से मुलाकात

नयी दिल्ली 03 जुलाई (वार्ता) रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे।

बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम वहां से आज रवाना हो गयी है और टीम चार जुलाई की सुबह दिल्ली पहुंचेगी। स्वदेश पहुंचने के बाद सबसे पहले भारतीय टीम सभी खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्य कल पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी-20 विश्वकप जीता था। उसी दिन प्रधानमंत्री ने फोन पर भारतीय खिलाड़ियों से बात कर टीम को बधाई दी थी।

Next Post

राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Wed Jul 3 , 2024
सतना:  हिन्दुओ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। राहुल के बयान पर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है।  मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता के बयान पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल का पुतला भी जलाया गया। […]

You May Like