ऑस्ट्रेलिया ने 654 रन के विशाल स्कोर पर पारी की घोषित

गाले (श्रीलंका) 30 जनवरी (वार्ता) उस्मान ख्वाजा (232), टीव स्मिथ (141) और जॉस इंग्लिस (102) की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को छह विकेट पर 654 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पारी घोषित कर दी।
ऑस्ट्रेलिया ने कल दो विकेट पर 330 से आगे खेलना शुरु किया। आज स्टीव स्मिथ (141) के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। उन्हें जेफ्री वैंडरसे ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद प्रभात जयसूर्या ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। उस्मान ख्वाजा ने 352 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से (232) रन बनाये। जॉश इंग्लिस ने 94 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (102) रनों की पारी खेली। उन्हें भी जयसूर्या प्रभात नेे आउट किया। बो वेब्स्टर (23) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया ने 154 ओवर में छह विकेट पर 654 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। एलेक्स कैरी (46) और मिचेल स्टार्क (19) रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और जेफ्री वैंडरसे ने तीन-तीन विकेट लिये।

Next Post

गणतंत्र दिवस पर भूटान के भारतीय वाणिज्य दूतावास में भव्य समारोह

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फुएंटशोलिंग 30 जनवरी (वार्ता) भूटान के फुएंटशोलिंग स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य राष्ट्रीय दिवस स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता भारतीय सांस्कृतिक संबंध […]

You May Like

मनोरंजन