श्रीनगर, 10 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गये।
सेना ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ शनिवार को तब शुरू हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने अहलान गागरमांडू में घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। सेना ने कहा कि गोलीबारी में घायल हुए दो सैनिकों को इलाके से निकाल लिया गया है।
सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीयसेना,जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आज सामान्य क्षेत्र कोकरनाग, अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। संपर्क स्थापित हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। दो कर्मी घायल हो गए हैं और उन्हें क्षेत्र से निकाल लिया गया है। ऑपरेशन जारी है।”
अधिकारियों ने कहा कि कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों को भी क्षेत्र में भेजा गया है।