राशिफल-पंचांग : 19 फरवरी 2025

पंचांग 19 फरवरी 2025:-
रा.मि. 30 संवत् 2081 फाल्गुन कृष्ण सप्तमीं बुधवासरे दिन-रात, स्वाती नक्षत्रे प्रात: 7/57, वृद्धि योगे दिन 8/34, विष्टि करणे सू.उ. 6/22 सू.अ. 5/38, चन्द्रचार तुला रात 3/46 से वृश्चिक, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

———————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- बुधवार 19 फरवरी 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. वर्ष के मध्य में व्यापार में लाभ होगा. शासन सत्ता का सुख मिलेगा. वर्ष के अन्त में शारीरिक कष्ट रहेगा.मित्रों से व्यर्थ का विवाद होगा. स्थानान्तरण का योग है. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शासन सत्ता का सुख मिलेगा. मित्रों से व्यर्थ वाद विवाद होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यक्तित्व का विकास होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक धन लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को मानसिक तनाव में वृद्धि होगी.स्थान परिवर्तन का योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों को राजकीय सहयोग मिलेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को नई योजनाओं में लाभ होगा.

———————————————————

आज का भविष्य-बुधवार 19 फरवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुखी, शरीर से कोमल तथा भावुकता होगा. अपनी इच्छानुसार कार्य करेगा. दूसरों को अपनी ओर शीघ्र ही आकर्षित करेगा. प्रवास आदि का शौकीन होगा.

मेष- महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्न तीब्र होगा. अभिभावकों से मतभेद हो सकते है. वाहन मशीनरी आदि के कार्यो में सावधानी रखें. दूसरों के कारण आप मध्यस्थ बन सकते है.

वृषभ- रोजगार के क्षेत्र में अपनी क्षमता का पूर्ण लाभ उठायेंगे. पारिवारिक कार्य बनेंगे. परिवार में मतभेदों में वृद्धि होगी. दूसरों के कारण परेशानी हो सकती है.

मिथुन- संबंधों में आपका मन भावनात्मक आपूर्ति पर केन्द्रित होगा. किसी कार्य में परिश्रम अधिक करना होगा. समय को देखकर कार्य करें. मित्रता उपयोगी रहेगी.

कर्क- निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. प्रशानिक व्यस्तता बढेगी. मन प्रसन्न रहेगा. व्यवसाय को बढ़ाने का प्रयास करें. अनावश्यक विवादों को टालना हितकर.

सिंह- प्रियजनों का सानिध्य प्राप्त होगा. नई सफलता के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में तरक्की होगी. खरीदी बिक्री के कार्यो में सर्तकता बांछनीय है. संतान सुख का योग बनेगा.

कन्या- आकस्मिक ढेर सारे तनाव मन पर हावी रहेंगे. निराशावादी विवादों को त्यागें. धार्मिक कार्यो में व्यय होगा. आर्थिक कार्यो में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी.

तुला- आशावादी बनें. नाजुक संबंधों में भावनात्मक कष्टों को भूलवर्तमान को बेहतर बनायें. नौकरी एवं राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. मन में संतोष बना रहेगा.

वृश्चिक- मन धनागम की नई युक्तियों की ओर केन्द्रित रहेगा, कार्य क्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद होगा. किसी समस्या का समाधान होगा.

धनु- जीवनसाथी का स्नेहात्मक सहयोग प्राप्त होगा. आलस्य का त्याग करें. कार्यो में सावधानी रखें. मन में तनाव रह सकता है. आर्थिक चिन्ता रह सकती है.

मकर- मन पर नियंत्रण रखें. अपने कत्र्तव्यों के प्रति केन्द्रित हों. अत्याधिक विश्वास करना हानिप्रद रहेगा. किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है. पुरूषार्थ बना रहेगा.

कुम्भ- किसी नये संबंध के प्रति मन केन्द्रित होगा. थोड़ा संयमी और धैर्यवान बनें. कुटुम्बियों के मामले में सावधानी रखें. विवाद की स्थिति न आने दें.

मीन- किसी अचल संपत्ति के क्रय हेतु प्रयत्न तीब्र होगा सामाजिक व्यस्तता रहेगी. साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. यश कीर्ति मिलेगी. कामकाज पूरा होगा.

———————————————————

व्यापार भविष्य

फाल्गुन कृष्ण सप्तमीं को स्वाती नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड, अलसी, सरसों, अरंडी, बिनौला, मॅूगफली, घी, तेल, में तेजी, का रूख रहेगा. रूई, कपास, से बनी वस्तुओं में तेजी होगी. भाग्यांक 7579 है.

———————————————————

Next Post

आपदा प्रबंधन को स्कूली शिक्षा में शामिल करें

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आमतौर पर भूकंप, बाढ़, समुद्री तूफान या रेल तथा वायु दुर्घटनाओं को आपदा माना जाता है. पिछले कुछ वर्षों से आपदा प्रबंधन के प्रति गवर्नेंस के स्तर पर अवेयरनेस भी आई है. केंद्र और राज्य सरकारें आपदा […]

You May Like

मनोरंजन