इस साल की अंतिम नेशनल लोक अदालत आज

जबलपुर, सिहोरा व पाटन में 81 खंडपीठ गठित
जबलपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मध्य प्रदेश में आज शनिवार 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। यह इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत होगी। इसके लिए जिला अदालत जबलपुर और तहसील न्यायालय सिहोरा व पाटन में 81 खंडपीठों का गठन किया गया है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव जिला न्यायाधीश अवधेश श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी मार्गदर्शन करेंगे।
प्रदेश में कुल 1481 खंडपीठों का गठन
हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और इंदौर व ग्वालियर बेंच के लिए सात खंडपीठ गठित की गई हैं। जबकि अधीनस्थ अदालतों के लिए 1474 खंडपीठों का गठन हुआ है। इस तरह संपूर्ण राज्य में कुल 1481 खंडपीठों के जरिए समझौता योग्य प्रकरण सुने जाएंगे। इस बार दो लाख सात हजार से अधिक लंबित प्रकरण और एक लाख 74 हजार से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरण सुनवाई के लिए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व माह मार्च, मई एवं सितम्बर में कमश: तीन नेशनल लोक अदालतों का आयोजन हुआ था। जिनमें 1 लाख 10 हजार 482 लंबित तथा 2लाख 46 हजार 864 प्री-लिटिगेशन प्रकरण इस प्रकार कुल 3 लाख 57 हजार 346 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 17 अरब 53 करोड़ 28 लाख 24 हजार 518 रुपये का आवार्ड पारित हुआ था।

Next Post

फरवरी तक चालू होगा मदन महल फ्लाई ओवर

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिर्फ 11 मीटर का कार्य शेष जबलपुर: दमोहनाका से मदनमहल के बीच बनाया जा रहा प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाइओवर का निर्माण कार्य अभी भी अक्टूबर माह में ही अटका हुआ है। जिसके चलते अब इसके पूर्ण […]

You May Like