हमारे अटल प्यारे अटल कवि सम्मेलन 24 दिसंबर को, तैयारी शुरू

ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले ‘‘हमारे अटल प्यारे अटल” कवि सम्मेलन एवं अटल कवि सम्मान के आयोजन को लेकर बुधवार को सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा, प्रख्यात कवि मदन मोहन दानिश, निगम आयुक्त अमन वैष्णव, संभागीय जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर उपस्थित थे।

बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उक्त आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि एवं रचनाकार अटल विहारी के साथ काव्य पाठ करने वाले आस्करन अटल मुंबई को कवि अटल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें सम्मान स्वरूप 1 लाख रूपये नकद सम्मान राशि एवं मानपत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में नीलोत्पल मृणाल मुम्बई, सुश्री सोनरूपा विशाल बरेली, गजेन्द्र प्रियांशु अयोध्या, स्वयं श्रीवास्तव उन्नाव, मदन मोहन दानिश ग्वालियर एवं अतुल अजनबी ग्वालियर को काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश निगमायुक्त अमन वैष्णव द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Next Post

जीर्ण-शीर्ण भवन का कायाकल्प कर बनाया आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कलेक्टर रुचिका चौहान ने किया सिमिरिया ताल के आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ* ग्वालियर/ जिस जीर्ण-शीर्ण भवन में कुछ समय पहले तक गंदगी के अंबार लगे रहते थे और परिसर को जंगली झाड़ियों ने घेर रखा था, उस […]

You May Like