छात्रों को टीआरएस की ऐतिहासिक पृष्ठभ्ूामि से कराया परिचित

महाविद्यालय में दूसरे दिन भी दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवभारत न्यूज
रीवा, 2 जुलाई, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ के दूसरे दिन भी कार्यक्रम हुए. मंगलवार को हुए कार्यक्रम के प्रथम वक्ता प्रो. अखिलेश शुक्ल ने छात्रों को महाविद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराया और अमर शहीद ठाकुर रणमत सिंह तथा लाल पद्मधर सिंह के देश प्रेम के बारे में बताया. व्याख्यान के दूसरे खण्ड में डॉ. शुक्ल ने युवक रेडक्रास की गतिविधियों से छात्रों को परिचित कराते हुए बताया कि रेडक्रास इकाई आपातकालीन गतिविधियों स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा स्वयं सेवा के अवसर नेतृत्व विकास सामाजिक चेतना और नैतिकता तथा मानवीय सहायता के संबंध छात्रों को प्रशिक्षित करने का प्रयास करती है. रेडक्रास इकाई छात्रों के शारीरिक विकास, मानसिक स्वास्थ्य, शैक्षिक प्रदर्शन गतिविधियों में भागीदारी, आत्म विश्वास एवं अच्छी जीवन शैली अपनाने पर जोर देती है. कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अच्युत पाण्डेय द्वारा छात्रों को कॅरियर परामर्श एवं प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में रोजगार कैम्पस आयोजित किये जाते हैं, जिसके माध्यम से छात्रों का प्लेसमेंट कराया जाता है. डॉ. एस.पी. सिंह ने छात्रों को शैक्षणिक विनिमय और दिशा-निर्देश तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्तियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के अगले सत्र में नव प्रवेशित छात्रों को प्रयेागशालायें, कम्प्यूटर लैब, युवा संसाधन केन्द्र का अवलोकन कराया तथा पाठ्येत्तर गतिविधियों से परिचित कराया गया. कार्यक्रम के अन्त में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया गया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. अच्युत पाण्डेय तथा आभार प्रदर्शन डॉ. नागेश त्रिपाठी ने किया.

Next Post

राज्य सकल घरेलू उत्पाद 9.37 प्रतिशत बढ़ा, प्रतिव्यक्ति आय चार गुना बढ़ी

Tue Jul 2 , 2024
भोपाल, 02 जुलाई (वार्ता) वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मध्यप्रदेश का मौजूदा कीमतों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद 13,63,327 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह राज्य की अर्थव्यवस्था के विस्तार दर्शाता है। इसमें उत्पादन, वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य दोनों की वृद्धि को शामिल किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष […]

You May Like