सात समुद्र की मसि करूँ , गुरु गुण लिखा न जाय

मलबा महाविद्यालय में गुरु पूजन का द्वितीय दिवस

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मी बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार गुरु पूर्णिमा महोत्सव का द्वितीय दिवस उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सच्चिदानंदनाथ ढोली बुवा महाराज वरिष्ठ आध्यात्मिक धर्म गुरु, मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त डॉ सुरेश शर्मा, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं सेवानिवृत्ति वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल बाजपेई, आरएन गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती अर्चना शर्मा, हार्ट फुलनेस संस्था ग्वालियर उपस्थित रहे।

ढोली बुवा महाराज जी ने कहा जीवन में गुरु का महत्व अत्यधिक है, गुरु ही है जो सत्य दिखता है , जाते-जाते गुरु मंत्र दिया ,नजर से देखो नजरिए से मत देखो जीवन में सत्य को पा जाओग”।

डॉ सुरेश शर्मा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया की विद्यार्थियों में जिज्ञासा की आवश्यकता है ताकि जीवन के सत्य को जान सके। आर एन गुप्ता जी, वरिष्ठ सेवानिवृत्ति अध्यापक

ने अपने उद्बोधन में कहा आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत के लिए दुर्गुणों से मुक्ति पाने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में योग सत्र का आयोजन डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा करवाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य पुरुषोत्तम गौतम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, महाविद्यालय परिवार की सभी सदस्य एवं 500 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ कुसुम भदोरिया प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष राजनीतिविज्ञान एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आरसी गुप्ता विभाग अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया ।

Next Post

राज्य सरकार गौ-पालन को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रतिबद्ध: यादव

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केरवा डेम बुल मदर फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने गायों को हरी घास खिलाई और दुलार भी किया। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार गौ-वंश […]

You May Like

मनोरंजन