भोपाल, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के कारण तापमान में आयी गिरावट के बीच ठंड ने तेवर दिखाया, अगले चौबीस घंटों के बीच राज्य के अनेक स्थानों पर शीतल दिन के साथ ही हल्के से मध्यम कोहरे का अनुमान है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अनेक स्थानों पर सर्द हवाओं के प्रभाव से ठंड ने तेवर दिखाया। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल और सागर संभागों में आने वाले जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम तापमान विशेष रुप से गिरे। वहीं इंदौर व जबलपुर संभागों के जिलों में काफी गिरावट आयी है। अधिकतम तापमान भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर संभागों के जिले में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम व उज्जैन संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी गिरे है।
राज्य के रतलाम, उज्जैन, भोपाल, सीहार, आगर, राजगढ, शाजापुर, इंदौर, देवास, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले में मध्यम से घना कोहरा देखा गया। शेष एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्के से मध्यम का कोहरा देखा गया है।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के गुना और सतना जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा व शीतल दिन रहने का अनुमान है। शाजापुर, उमरिया, दमोह जिले में कहीं कहीं शीतल दिन रहने के आसार है। इसके साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में मध्यम कोहरे की संभावना है।
इसके अलावा रायसेन जिले में शीतल दिन के साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा पड़ सकता है। भोपाल, विदिशा, सिहोर और राजगढ़ जिले में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे पड़ने के आसार हैं।
राजधनी भोपाल में सुबह के समय धुंध देखा गया। ठंड ने भी तेवर दिखाया। अगले चौबीस घंटों के दौरान आकाश की स्थिति आंशिक रुप से मेघमय के अलावा सुबह के समय कोहरा छाये रहने का अनुमान है।