भोपाल। रेलवे ने गर्मियों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इस उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 01029 और 01030 लोकमान्य तिलकत टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलकत टर्मिनस के बीच दो-दो ट्रिप में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर अपने आखिरी स्टेशने तक जाएगी. गाड़ी संख्या 01029 एलटीटी से छपरा स्पेशल ट्रेन सात ट्रिप के लिए 13 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को एलटीटी स्टेशन से रात 22:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी दोपहर 13:05 बजे, जबलपुर सायं 17:00 बजे, कटनी रात 19:00 बजे, सतना 21:00 बजे पहुंचकर तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी मध्य रात्रि 00:55 बजे और मंगलवार को दोपहर 13:15 बजे छपरा स्टेशन पहुँचेगी.
छपरा से चलने का समय
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01030 छपरा से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को सात ट्रिप के लिए 15 अप्रैल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा स्टेशन से रात 19:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज छिवकी प्रातः 05:50 बजे, सतना सुबह 08:40 बजे, कटनी 10:05 बजे, जबलपुर दिन में 12:10 बजे, इटारसी सायं 17:00 बजे और गुरुवार सुबह 08:00 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 08 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे.