इटारसी:वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ डीजल शाखा इटारसी के तत्वाधान में शेड कैन्टीन परिसर में कर्मचारियों ने जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया। यह आंदोलन शेड कर्मचारी स्व. दीपक अहिरवार, टेक्नीशियन प्रथम विद्युत, की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके लिए इंजरी ऑन ड्यूटी घोषित करने की मुख्य मांग को लेकर किया गया। दीपक अहिरवार का इलाज भोपाल के नोबल अस्पताल में चल रहा था, जहां उनका निधन हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने डीजल शेड रोड पर रात के समय प्रकाशव्यवस्था दुरुस्त करने, अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने, ठेकेदारों के ट्रॉली, गिट्टी और रेत सड़क से हटाकर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही शेड कर्मचारियों के प्रमोशन, पॉइंट्समैन की नियुक्ति आदि मांगों को भी उठाया गया। इस आंदोलन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महाकालेश्वर कश्यप ने की, जबकि सचिव राजेश यादव, सुनील श्रीवास्तव, श्याम कुमार निर्मल, यशवंत सिंह सोलंकी, योगेश यादव, भूपेंद्र मंडेलेकर, गोविंद सोनी, नरेंद्र, हेमंत मीना, सरोज कुमार, राजेश, अमित समेत अनेक पदाधिकारी और कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।
