थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने निचले सदन को भंग करने की सिफारिश की

बैंकॉक, 03 सितंबर (वार्ता) थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचायाचायी ने बुधवार को कहा कि उनकी कार्यवाहक सरकार ने संसद के निचले सदन को भंग करने की सिफारिश की है जिसकी वजह से समय से पहले आम चुनाव हो सकते हैं।
श्री फुमथाम ने पत्रकारों से बात करते हुये इस बात की पुष्टि है कि प्रतिनिधि सभा को भंग करने का आदेश मंगलवार को राजा महा वजीरालोंगकोर्न को प्रेषित कर दिया है और अब शाही मंजूरी का इंतजार है।
मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए श्री फुमथाम ने कहा कि देश में आर्थिक क्षेत्र में भविष्य में गिरावट को रोकने के लिए राजनीतिक स्थिरता बहाल करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा, “कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में मैंने इन सभी विचारों की गहन समीक्षा की है और संविधान के अंतर्गत लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार समस्या का समाधान करने के लिए राजा को स्थिति पर रिपोर्ट देने का निर्णय लिया है।”
संसद को भंग करने की मांग ऐसे समय में की गयी है जब सत्तारूढ़ फेउ थाई पार्टी निचले सदन में अपना बहुमत खो चुकी है और वह एक संवैधानिक आदेश के बाद नयी सरकार बनाने के लिए संघर्ष कर रही है क्योंकि पिछले सप्ताह नैतिकता के उल्लंघन के कारण पी शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था।
देश के मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स पार्टी ने बुधवार को निर्णय लिया कि संभावित संसदीय चुनाव में वह प्रधानमंत्री के रूप में भूमजैथाई पार्टी के नेता अनुतिन चार्नविराकुल का समर्थन करेगी।
फेउ थाई पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के अपने एकमात्र शेष उम्मीदवार चाइकासेम नीतिसिरी को नामांकित करने के लिए पीपुल्स पार्टी से समर्थन मांगा था जिसके पास निचले सदन की लगभग एक तिहाई सीटें हैं।

Next Post

संयुक्त राष्ट्र ने शांति सैनिकों पर इजराइली हमले की निंदा की

Wed Sep 3 , 2025
बेरूत, 03 सितंबर (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिणी लेबनान में अपने शांति सैनिकों पर इजराइली ड्रोन हमले की निंदा की और इसे पिछले नवंबर में हुए युद्ध विराम समझौते के बाद से अपने कर्मियों तथा संपत्तियों को निशाना बनाकर की गयी सबसे गंभीर घटनाओं में से एक बताया है। संयुक्त […]

You May Like