मैहर में एक दिवसीय युवा संगम रोजगार मेला आज

सतना:जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय एवं शासकीय आईटीआई के सहयोग से मैहर जिले में 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे शासकीय आईटीआई कॉलेज परिसर, सरला नगर रोड में एक दिवसीय युवा संगम मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पुरूष एवं महिला बेरोजगार आवेदक जो निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार मेले में प्राकृतशील बायोटेक सतना एवं मैहर में सेल्स रिप्रजेन्टेटिव पद के लिए, एसएसआईएस सिक्योरिटी सर्विस में सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर, एल एण्ड टी फायनेंस में फील्ड ऑफीसर, टाटा मोटर्स में आपरेटर, देवा इन्टर प्राइजेज में मल्टीपर्पस, मदरशन सूमि गांधीग्राम गुजरात में मशीन आपरेटर, पेटीएम में फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटीव, एमाजॉन एवं जोमैटो मे डिलीवरी बॉय (पुरूष) तथा माडर्न वूलम्स भीलवाडा में मशीन आपरेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, स्नातक, इंजी. बीटेक, आईटीआई एनसीवीटी एवं एससीवीटी उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

Next Post

डिग्घी खरीदी केन्द्र में एक सैकड़ा से अधिक क्विंटल धान अंकुरित

Thu Jan 16 , 2025
पिछले सप्ताह बारिश के दिन उपार्जन केन्द्र में जमा हो गया था पानी, समय पर उठाव न होने का बताया जा रहा वजह सिंगरौली:सेवा सहकारी समिति धान उपार्जन केन्द्र डिग्घी में सैकड़ों क्विंटल धान बर्बाद होकर अंकुरित होने लगी हैं। वही उपार्जन केन्द्रों में बर्बाद धान अनाज को देखकर हर […]

You May Like