
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम मनियारी खुर्द स्थित खेत में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की मौत किन परिस्थितियों मेंं हुई इसका पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक अर्जुन प्रसाद पटेल के खेत में एक 40 महिला की लाश मिली। मृतिका की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि मृतिका की मौत किन कारणों से हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
