मालगाड़ी में भड़की आग 

जबलपुर । बुधवार देर रात कोयले से भरी एक मालगाड़ी में आग भड़क उठी। जानकारी के मुताबिक़ जबलपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार को कोयले से भरी एक मालगाड़ी में आग भड़क उठी। मालगाड़ी के डिब्बे में आग की सूचना मिलते ही ट्रेन रोक दी गई। देवरी स्टेशन के पास ट्रे्न के ठहरते ही जबलपुर और कटनी के बीच अन्य यात्री ट्रे्नों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया था। सूत्रो के अनुसार मालगाड़ी में आग की सूचना मिलते ही पनागर नगर पालिका से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे इसके साथ ही ओएचई लाइन बंद करवाई गई और ट्रे्न के इंजन से 14वीं बोगी में सुलग रही आग पर पानी डालकर काबू किया गया।

Next Post

चाकू छुरी चल रही है, जेवर उतार लो.. कहते हुये वृद्धा की 1 तोला सोने की चेन ले गए ठग

Thu Aug 21 , 2025
जबलपुर। आगे चाकू छुरी चल रही है सोने केे जेवर उतार लो, कहते हुये ठग वृद्धा की 1 तोला सोने की चेन उतरवाकर लेकर फरार हो गए। लार्डगंज पुलिस ने बताया कि आज सुबह लगभग 10-45 बजे श्रीमति सुधा जैन 69 वर्ष निवासी शेष नाग मंदिर के सामने सुपर मार्केट […]

You May Like