यादव बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल

भोपाल, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल जिले के ब्यौहारी में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस अवसर पर डॉ यादव 80 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 55 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 250 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। यह सम्मेलन राज्य सरकार की जनजातीय समुदायों के समावेशी विकास और उत्थान के लिये प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।

मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के 6 कार्य (31.45 करोड़ रुपए), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 33 कार्य (22.64 करोड़ रुपए), मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का 1 कार्य (10 करोड़ रुपए), मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 10 कार्य (6 करोड़ रुपए), लोक निर्माण विभाग (सेतु) का 1 कार्य (4.75 करोड़ रुपए), जनजातीय कार्य विभाग का 1 कार्य (2.75 करोड़ रुपए), लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के 3 (1.47 करोड़ रुपए) कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के 15 कार्य (121.92 करोड़ रुपए), मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के 5 कार्य (94.49 करोड़ रुपए), ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 8 कार्य (9.17 करोड़ रुपए), लोक निर्माण विभाग के 6 अन्य कार्य (7.69 करोड़ रुपए), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 16 कार्य (7.06 करोड़ रुपए), लोक निर्माण विभाग (सेतु) का 1 कार्य (3.29 करोड़ रुपए) और मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन का 1 कार्य (0.47 करोड़ रुपए) का भूमि-पूजन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ यादव विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे। इनमें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उद्यानिकी तथा स्वास्थ्य विभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 

 

Next Post

मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड में नरमी

Sun Jun 8 , 2025
इंदौर, 08 जून (वार्ता)। सप्ताहांत खाद्य तेलों में भाव ऊपर नीचे हुए। प्रोडक्शन सेंटरों की तेजी के साथ मूंगफली तेल महंगा बिका। वहीं सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल सस्ता बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली रही, इससे भाव ऊंचे रहे। सोमवार को‌ मूंगफली तेल 1330 से 1350 रुपये प्रति […]

You May Like