अग्निपथ के न चलने से मेरे पिता का दिल टूट गया था: करण जौहर

मुंबई, (वार्ता) फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि फिल्म ‘अग्निपथ’ के नहीं चलने पर उनके पिता यश जौहर का दिल टूट गया था।

करण जौहर ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट गेम चेंजर्स में फिल्म अग्निपथ पर चर्चा के दौरान कहा, असल में मेरे पिता का दिल टूट गया था जब ‘अग्निपथ’ नहीं चली। भले ही फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, हर किसी ने कहा कि यह अमित जी का बेस्ट परफॉर्मेंस था, और फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यह मेरे पिता के लिए बहुत दुखद था।

करण ने कहा, मैंने सोचा कि उनकी याद में मुझे इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए और उम्मीद थी कि यह अच्छा करेगी। और ऐसा हुआ भी।

Next Post

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की टीम ने मेटा में की कंटेंट क्रिएटर्स से मुलाकात की

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की टीम ने मेटा में कंटेंट क्रिएटर्स से मुलाकात की और फिल्म बनाने के अनुभव पर की बात है। सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था, और उसके […]

You May Like