सतीश गोलचा दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त नियुक्त किये गये

नयी दिल्ली 21 अगस्त (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर कहा कि सक्षम अधिकारी की मंजूरी से श्री गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।

श्री गोलचा को श्री एस बी के सिंह के स्थान पर यह जिम्मेदारी दी गयी है। होम गार्ड के महानिदेशक श्री सिंह को इसी महीने एक तारीख को दिल्ली पुलिस के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

श्री गोलचा 1992 बैच के पुलिस अधिकारी हैं और अभी महानिदेशक (जेल) के पद पर कार्यरत हैं।

Next Post

सबको रावण बना देता है निरंकुश ताकत का अहंकार : सिसोदिया

Thu Aug 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता के पास ताकत होना जरुरी है लेकिन इस ताक़त का दुरुपयोग करने वालों को अगर सज़ा नहीं मिलेगी तो इस निरंकुश ताकत का अहंकार सबको रावण बना देता है। श्री […]

You May Like