विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता रैली, में शामिल हुए खण्डेलवाल 

बैतूल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने सोमवार को बैतूल में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली में भाग लेकर संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री जी फिट इंडिया मूवमेंट, योग को बढ़ावा देने और आयुष्मान भारत योजना जैसे कदमों से लोगों को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित कर रहे हैं।

श्री खण्डेलवाल ने कहा कि हृदय को स्वस्थ रखने संतुलित आहार, व्यायाम और योग बेहद आवश्यक हैं। जागरूकता रैली का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रेडक्रॉस सोसायटी और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक योगेश पंडाग्रे, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अरुण जयसिंह पुरे सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।

Next Post

मनरेगा मजदूरी में लापरवाही: मिस्त्री को एक साल बाद भी नहीं मिला मेहनताना, शिकायत पहुंची कलेक्टर जबलपुर तक

Mon Sep 29 , 2025
मझौली जबलपुर (म.प्र.), मझौली ब्लॉक।जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछी में मनरेगा के तहत कराए गए निर्माण कार्यों की मजदूरी का भुगतान न होने से परेशान एक राजमिस्त्री वीरेंद्र बर्मन ने अब कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत को कलेक्टर कार्यालय द्वारा दिनांक 05/08/2025 […]

You May Like