पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की दर्दनाक मौत

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम भरभडिय़ा से मालखेड़ा रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान काना मीणा (30 वर्ष) पिता प्रताप रावत मीणा, निवासी ग्राम बड़ोदिया, थाना चंदेरिया, जिला चित्तौडग़ढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, काना मीणा पत्थर से भरी ट्रॉली को खाली करने के लिए नीमच जिले में आया था। इसी दौरान भरभडिय़ा के पास ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे में काना ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही गंभीर स्थिति हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी पुलिस चौकी के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में किया गया। सिटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Next Post

महालक्ष्मी नगर में शाम सात बजे हुई फायरिंग, बिल्डर गंभीर रूप से घायल

Wed Sep 24 , 2025
इंदौर. महालक्ष्मी नगर इलाक़े में शाम करीब सात बजे अचानक गोलियों की आवाज़ सुनाई दी और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कॉलोनाइजर और बिल्डर मनोज नगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, इस दौरान मनोज के हाथ और पेट में गोली लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने […]

You May Like