राशिफल-पंचांग : 30 जनवरी 2025

पंचांग 30 जनवरी 2025:-

रा.मि. 10 संवत् 2081 माघ शुक्ल प्रतिपदा गुरूवासरे शाम 5/20, श्रवण नक्षत्रे दिन 8/21, व्यतिपात योगे रात 8/13, वव करणे सू.उ. 6/35 सू.अ. 5/25, चन्द्रचार मकर रात 7/59 से कुम्भ, पर्व- चन्द्रदर्शन, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

—————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष- — गुरूवार 30 जनवरी 2025
वर्ष के प्रारंभ में लेनदेन में विवाद होगा. सामाजिक विवाद की स्थिति का सामना करना होगा. आजीविका के क्षेत्र में आंशिक सफलता मिलेगी. वर्ष के मध्य में प्रभाव बढेगा. मित्र से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. लाभांंिवत होने का योग है. पेट संबंधी परेशानी हो सकती है.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियोंको प्रभाव में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. लाभांवित होंगे. कर्क राशि के व्यक्तयों को आजीविका के क्षेत्र में आंशिक सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को पेट संबंधी परेशानी होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को सामाजिक विवाद का सामना करना होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को निजी संपर्को का लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को सहयोग प्राप्त होगा.

—————————————————

आज का भविष्य- गुरूवार 30 जनवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान और मिलनसार होगा, स्वाभाव में क्रोध का भाव रहेगा, निर्णय लेने में सक्षम रहते हैं, ये किसी के अधिनस्थ काम करना पसंद नहीं करते, इनका भाग्योदय जन्म स्थान से दूर होता है.

—————————————————

मेष- पुराना विवाद हल होगा, तीखी बातों से करीबी नाराज हो सकते हैं, यात्रा सुखद रहेगी, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, लाभ होगा, पर कम.

वृषभ- समय पर मदद न मिलने से निराशा होगी, भावुकता में लिये फैसले बदलने पड़ सकते हैं, समय के अनुरूप कार्य करे, पुराना कार्य बनेगा.

मिथुन- मित्रों से कहासुनी हो सकती है, सहकर्मी नुकसानपहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं,श्रम प्रयास से अभीष्ट की प्राप्ति होगी, नौकर चाकरों का सहयोग मिलेेगा,

कर्क- पारिवारिक योजना में परिवर्तन होगा, आकस्मिक धनलाभ होगा, नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी, निजी कार्यो में खर्च होगा.

सिंह- प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की संभावना, जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें, भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा,आत्म विश्वास मनोबल बना रहेगा.

कन्या- लेनदेन को लेकर आप पर आरोप-प्रत्यारोप लग सकते हैं, वाहन चलाने में सावधानी रखें, प्रियजनों से विवाद को टालें, व्यर्थ व्यय होगा.

तुला- व्यापार में नये लोग साथ आ सकते हैं, कार्यक्षेत्र में बदलाव लाभकारी रहेगा, पारिवारिक सुख मिलेगा, पुराना कार्य बनेगा, संतोष मिलेगा.

वृश्चिक- लेनदेन का मामला सुलझने का आसार है, भौतिक सुख सुविधा पर खर्च होगा,जोखिम के कार्यो में रूचि रहेगी, मनोकांक्षा की पूर्ति होगी.

धनु- अनुभव की कमी से लाभ की योजना हाथ से निकल सकती है, अपने खर्च पर कटौती कर परिवार पर खर्च करेंगे, किये गये प्रयासों में लाभ होगा.

मकर- साझेदारी में कार्य शुरू कर सकते हैं, आपसी बातचीत से मामले सुलझेंगे, भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी, संपत्ति विवाद का समाधान होगा.

कुम्भ- युवाओं को कैरियर में बेहतर सफलता मिलेगी, जल्दबाजी में गलती हो सकती है, धार्मिक यात्रा का योग है, अनावश्यक परिश्रम होगा.

मीन- अच्छे अवसर सामने आयेंगे, अनुशासन की कमी से कार्यस्थल की व्यवस्था बिगड़ सकती है, पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा, मनोनुकूल काम बनेगा.

—————————————————

व्यापार भविष्य-

माघ शुक्ल प्रतिपदा को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, कपास, मोती, पुखराज, अलसी, उड़द, घी, तिल, गुड़, खांड़, रूई, कपास, में तेजी होगी, वायदा विचार आज 1 बजकर 18 मिनिट से 25 मिनिट के रूख पर व्यापार कर लाभ उठायें, भाग्यांक 3725 है.

—————————————————

Next Post

आज 45 इलाकों में बिजली कटौती

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन