फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का नया टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री कीर्ति सेनन की आने वाली फिल्म तेरे इश्क में’ का नया टीजर रिलीज हो गया है।

जाने माने फिल्मकार आनंद एल राय सुपरहिट फिल्म रांझणा की सफलता के बाद एक बार फिर से धनुष के साथ फिल्म तेरे इश्क में साथ काम करने के लिए तैयार हैं।इस फिल्म में धनुष के साथ कीर्ति सेनन की मुख्य भूमिका होगी।

फिल्म तेरे इश्क में के पहले टीजर में सिर्फ अभिनेत्री की आवाज सुनाई दी थी।टीजर में धनुष हाथ में मशाल लिए कहते हैं, ‘पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे।जिसके बाद एक वॉइस ओवर आता है जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल की आवाज होती है, जो कहती है- शंकर, इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या, कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का।

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के दूसरे टीजर में कीर्ति सेनन का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। टीजर में कृति दंगो के बीच नजर आ रही हैं और जब वह आगे बढ़ती हैं तो अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कती नजर आईं और फिर उन्होंने सिगरेट जलाई और इसी क्लीप के साथ टीजर खत्म हो जाता है।

कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया और लिखा, ‘कुछ लव स्टोरीज आग की लपटों से उभरने के लिए होती हैं। इसका सबूत हैं शंकर और मुक्ति…तेरे इश्क में’। इसके आगे फिल्म की रिलीज तारीख भी लिखी है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी।

Next Post

एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को मिली एनएबीएल से मान्यता

Thu Jan 30 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like