निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत खजरी खिरिया बायपास में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते बन रहे पुल निर्माण के दौरान क्रेन टूट गई और हादसे में दो मजदूर दब गए जिन्हें कड़ी में मशक्कत के बाद बाहर निकल गया लेकिन जब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि
फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते यहां खजरी खिरिया बायपास में पुल बन रहा है शुक्रवार को भी यहां काम जारी रहा दोपहर करीब 12 बजे क्रेन से काम चल रहा था इसी दौरान मटेरियल उठाने वाला हिस्सा टूट गया था जिसमें दो मजदूर दब गए।
पश्चिम बंगाल के हैं मजदूर-
बताया जाता है कि हादसे की चपेट में आए मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद निकला गया जिनमें से पश्चिम बंगाल निवासी राहुल पॉल 22 वर्षीय की मौत हो गई जबकि हरेंद्र सिंह पॉल 26 वर्षीय निवासी पश्चिम बंगाल का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
ठेकेदार मौके से भागा
बताया जाता है कि हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया है। इस कार्य में लापरवाही उजागर हुई है सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन करते हुए यहां मजदूरों से काम करवाया जा रहा था।
इनका कहना है
खजरी खिरिया बाईपास में पुल निर्माण के दौरान क्रेन लगी हुई थी जिसका मटेरियल उठाने वाला हिस्सा टूट गया था जिसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है जिसे मेडिकल रवाना कर दिया गया है मामले में जांच जारी है जिसके बाद ठेकेदार समेत संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पारुल शर्मा, एसडीओपी, सिहोरा