जबलपुर। चरगवां थाना अंतर्ग बढ़ैयाखेड़ा में बेखौफ चोरों ने एक किसान के सूने घर में धावा बोलते हुए लाखों के जेवरात समेत नगदी रूपए पार कर दिए। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र लोधी 33 वर्ष निवासी बढ़ैयाखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम बढ़ेैयाखेड़ा में तहसील कार्यालय के सामने अपने खेत के मकान में रहता है कृषि कार्य करता है उसके 2 लड़के हैं मां सुशीला बााई उसके घर के सामने वाले मकान में अलग रहती हैं मां सुशीला बाई केा झौतेश्वर में आंखो के अस्पताल में इलाज कराने भांजा करन लोधी लेकर गया था मां झौतेश्वर में भर्ती थी पत्नी माया बाई , दोनों लड़कों के साथ लेकर झौतेश्वर अस्पताल मां को देखने गया था जब घर बढ़ैयाखेड़ा वापस आया तो घर के दरबाजे में लगे ताले टूटे हुये थे एवं कमरे में रखी पलंग पेटी का ताला भी टूटा मिला पलंग पेटी केा खोलकर देखा तो पलंग पेटी में रखे सोने का मंगलसूत्र वजनी 5 ग्राम, चांदी की पायल वनज 25 तोला, कड्डोरा 20 तोला एवं नगदी 20 हजार रूपये गायब थे।