डेढ़ लाख की 1.193 घन मीटर अवैध सगौन जब्त, एफआईआर दर्ज
जबलपुर: वन परिक्षेत्र सिहोरा अंतर्गत मझौली में फर्नीचर मार्ट में अवैध सगौन की कटाई कर दी गई जैसे ही इसकी भनक वन विभाग को लगी तो टीम ने छापेमारी कर दी। इस दौरान संचालक ने रेंजर ऑफिसर के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। कार्यवाही के दौरान वन अमले ने मौके से सागौन चरपट लगभग डेढ़ लाख की 1.193 घन मीटर अवैध रूप से पाई गई इसके साथ ही 1 आरामशीन का चक्का,1 विद्युत मोटर जब्त की गई। इसके अलावा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, अभद्रता, झूमाझटकी की मझौली थाने में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि मझौली के वार्ड क्रमांक 12 में विगत कई वर्षों से अवैध रूप से आरा मशीन का कार्य कार्य चल रहा था जिसकी न तो परमिशन थी और न कोई लायसेंस था।
जानकारी के मुताबिक मुख्य वन संरक्षक मध्य वृत जबलपुर कमल आरोरा, वनमण्डल अधिकारी जबलपुर ऋषि मिश्रा के निर्देश में वन परिक्षेत्र सिहोरा अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर सहायक वृत्त मझौली में गिरीश विश्वकर्मा 30 वर्ष मझौली के फर्नीचर मार्ट में परिक्षेत्र अधिकारी सिहोरा एवं वन परिक्षेत्र स्टाफ सिहोरा द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने गिरीश विश्वकर्मा ने रेंज ऑफिसर जगन्नाथ पटेल के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। कार्यवाही के दौरान वन अमले ने लगभग 184 सागौन चरपट लगभग 1.193 घन मीटर अवैध रूप से पाई गई जिसके सम्बन्ध में सम्बंधित द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौका कार्यवाही में 1 आरामशीन का चक्का 1 विद्युत मोटर जब्त की गई एवं नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसके बाद आरेापित के खिलाफ थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई गई