खड़ौरा-कटौली मार्ग की हालत खस्ता

कई वर्षो से नही हुआ मरम्मत कार्य,सड़क गड्ढों में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल

नवभारत न्यूज

देवसर 22 सितम्बर। देवसर विकास खण्ड मुख्यालय के समीपी खड़ौरा-कटौली मार्ग की हालत खस्ता होने से बाईक से एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक दशक को सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। कई वर्षो से मरम्मत कार्य न होने से सड़क तालतलैया में तब्दील हो चुकी है।

दरअसल खड़ौरा-कटौली मार्ग की दूरी महज 3 किलोमीटर है और इस 3 किलोमटीर की यात्रा को तय करने में यहां के सैकड़ों रहवासियों के पसीने छूटने लगते हैं। सड़क का कई सालों से रखरखाव एवं मरम्मत कार्य जिला प्रशासन एवं खण्ड स्तर से नही किया जा रहा है। लिहाजा सड़क तालतलैया में तब्दील हो गई है। खाईनुमा गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रात के समय बाईक से भी चलना जोखिम भरा रहता है। इस संबंध में खड़ौरा निवासी बृजेश चतुर्वेदी का कहना है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य कई वर्षो से नही कराया गया। जिसके चलते सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।

Next Post

सोते समय एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पापल गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस, चौकी प्रभारी जानकारी देने में की आनाकानी, असनाई से जुड़ा रहा तार नवभारत न्यूज सिंगरौली 22 सितम्बर। सरई थाना क्षेत्र के निवास पुलिस चौकी अंतर्गत पापल गांव में एक […]

You May Like