नवभारत
बागली। पूरा नगर वर्तमान में नवदुर्गा की अगवानी में भक्ति में नजर आ रहा है। मंगलवार को पंचमी तिथि पर कालिका माता मंदिर से महिलाओं द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या महिलाओं ने एक जैसी लाल चुनरी वाली साड़ी पहन कर माता की अगवानी करते हुए जोरदार जय कारे लगाएं। यात्रा के दौरान नगर के युवा साथी और बच्चे भी विशेष रूप से उत्साहित दिखे बंद बजे और ढोल के साथ निकली है यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों के साथ मार्ग में आने वाले मंदिरों पर भी रुकी यात्रा के सदस्यों ने बताया कि गांधी चौक स्थित गरबा पंडाल बावडी चौराहे स्थित राजराजेश्वरी मंदिर और गायत्री मंदिर पर भी चुनरी चढ़ाई गई। यात्रा का उद्देश्य पूरे नगर में धार्मिक माहौल बनाना रहा।