ऑस्ट्रेलिया ने यूएनआरडब्ल्यूए पर इजरायली प्रतिबंधों का विरोध किया

कैनबरा, 29 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम कर रही संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी ‘यूएनआरडब्ल्यूए’ के काम को प्रतिबंधित करने के इजरायल के कदम की निंदा की है।

विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया इज़रायल की संसद ‘नेसेट’ की ओर से पारित कानूनों का विरोध करता है, जिसमें यूएनआरडब्ल्यूए को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है और इसे 90 दिनों के अंदर देश से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सुश्री वोंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, “यूएनआरडब्ल्यूए जीवन-रक्षक कार्य करता है। ऑस्ट्रेलिया यूएनआरडब्ल्यूए के काम को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करने के इजरायली नेसेट के फैसले का विरोध करता है। ऑस्ट्रेलिया रविवार को कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन जैसे उन देशों में शामिल हो गया, जिन्होंने इज़रायल के नेसेट से इस कानून को आगे नहीं बढ़ाने का आग्रह किया है।”

रविवार के संयुक्त बयान में कहा गया कि, यूएनआरडब्ल्यूए के कार्यों के बिना, गाजा, पूर्वी यरुशलम, वेस्ट बैंक और व्यापक क्षेत्र में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को आवश्यक एवं जीवन रक्षक मानवीय सहायता की पहुंच अगर असंभव नहीं तो गंभीर रूप से प्रभावित होगा।

सुश्री वोंग ने आज गाजा में बड़े पैमाने पर बुनियादी सेवाओं एवं मानवीय सहायता के प्रावधान को सक्षम बनाने के लिए इजरायल से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के बाध्यकारी आदेशों का पालन करने के ऑस्ट्रेलिया के आह्वान को दोहराया।

Next Post

चीन ने अंतरिक्ष स्टेशन मिशन के लिए शेनझोउ -19 चालक दल का खुलासा किया

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिउक्वान, 29 अक्टूबर (वार्ता) चीनी अंतरिक्ष यात्री काई शुज़े, सोंग लिंगडोंग और वांग हाओज़े शेनझोउ-19 चालक दल वाले अंतरिक्ष उड़ान मिशन में शामिल होंगे और काई शुज़े इस टीम के कमांडर होंगे।   चीन की चाइना मैन्ड […]

You May Like