कोलकाता, (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में हुए घटनाक्रम के बाद बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
सुश्री बनर्जी ने कहा, “किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, हम केंद्र सरकार द्वारा लिए जाने वाले किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। मैं राजनीतिक नेताओं सहित सभी से आग्रह करती हूं कि वे ऐसा कुछ भी कहने या करने से बचें, जिससे यहां सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचे…।”
उल्लेखनीय है कि बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सैन्य तख्तापलट के बाद रविवार को बढ़ती हिंसा के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भारत के लिए रवाना हो गईं। हिंसा में रविवार को पुलिस कर्मियों और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों सहित 99 लोगों की जान चली गई। पिछले महीने से बंगलादेश में छात्रों द्वारा सरकारी नौकरियों में कोटा (आरक्षण) प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने के कारण हुई झड़पों में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।