मैनिट के पीएचडी स्टूडेंट की एक्सीडेंट में मौत 

नेहरू नगर चौराहे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर

सीसीटीवी फुटेज से कार और चालक की तलाश

भोपाल, 7 सितंबर. कमला नगर स्थित नेहरू नगर चौराहे के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे का शिकार हुआ युवक मैनिट से पीएचडी कर रहा था. घटना के समय वह अपने किसी दोस्त से मिलकर वापस घर लौट रहा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार राहुल सिंह (31) आकृति ईकोसिटी बावडिय़ा कला में रहते थे. परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई हैं. राहुल के बड़े भाई अशोक सिंह डॉक्टर हैं, जबकि छोटा भाई सिद्धार्थ नोएडा में नौकरी करता है. राहुल ने प्रायवेट कालेज से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद मैनिट से एमटेक किया और उसके बाद मैनिट से ही पीएचडी कर रहे थे। उनके पिता शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अफसर हैं. बड़े भाई डाक्टर अशोक सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे वह बाइक लेकर घर से निकला था. उन्होंने पूछताछ की तो बताया कि जरूरी काम से जा रहा है और कुछ देर बाद वापस लौट आएगा. रात करीब डेढ़ बजे जयप्रकाश अस्पताल से परिजनों से सूचना मिली कि एक्सीडेंट में राहुल सिंह की मौत हो गई है. नेहरू नगर चौराहे के पास हुआ हादसा पुलिस ने बताया कि रात करीब बारह बजे राहुल सिंह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. कमला नगर थाना और नेहरू नगर चौराहे के बीच मनोकामेश्वरी गेट के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में उन्हें सिर और शरीर में गंभीर चोट आई थी. राहुल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शरीर से अत्यधिक मात्रा में खून बहने के कारण मौत होना बताया जा रहा है. राहगीर ने कार से पहुंचाया अस्पताल हादसे के बाद राहुल सिंह घायल अवस्था में सड़क पड़े हुए थे. मौके पर काफी भीड़ लगी हुई थी और पुलिस भी पहुंच गई थी, लेकिन कोई उन्हें अस्पताल लेकर जाने के तैयार नहीं था. इसी बीच कोलार में रहने वाले अभिषेक रघुवंशी वहां से निकले. वह कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और रात में भोजन के लिए होटल की तलाश कर रहे थे. सड़क पर भीड़ लगी देख उन्होंने अपनी कार रोकी और घायल की मदद के लिए लोगों से अनुरोध किया, लेकिन कोई सामने नहीं आया. उसके बाद अभिषेक ने राहुल को अपनी कार में बिठाया और जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे. राहुल के दोस्तों के अस्पताल पहुंचने के बाद अभिषेक चले गए. टैक्सी कोटे की कार की तलाश स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल को टक्कर मारने वाली कार स्विफ्ट डिजायर थी. टक्कर मारने के बाद मधुरम के सामने चालक ने कार रोकी और बाद में वहां से चला गया. कार पर टैक्सी कोटे वाली पीली पट्टी लगी हुई थी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से कार की पहचान की जा रही है.

Next Post

कमजोर पड़ा मानसून, बारिश थमते ही बढ़ा तापमान

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले में अब तक 491.1 मिली मीटर औसत वर्षा नवभारत न्यूज रीवा, 7 सितम्बर, विंध्य के रीवा में सबसे कम हुई वर्षा से किसान और मौसम वैज्ञानिक चिंतित है. वर्षाकाल धीरे-धीरे समाप्त होने को आया और अभी […]

You May Like