सी आई एस एफ और तरुण सघा की संघर्षपूर्ण जीत

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग के मंगलवार को खेले गये मुकाबलों में सी आई एस एफ और तरुण सघा की संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की
अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में सी आई एस एफ प्रोन्टैक्टर ने गत विजेता गढ़वाल हीरोस फुटबाल क्लब को एकमात्र गोल से हरा कर पूरे अंकों के साथ विजय अभियान जारी रखा ।
वहीं एक अन्य मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तरुण संघा पर 3 – 2 की जीत दर्ज की। विजेता के लिए जितेंदर सिँह राणा ने तिकड़ी जमाई। पराजित टीम के गोल लंगवारदम थांगा और साकिर अली ने किए।
पिछली लीग की विजेता गढ़वाल और सी आई एस एफ के बीच खेला गया मैच उतार चढ़ाव वाला रहा फर्क इतना है कि सी आई एस एफ ने कई मौके गँवाने के बाद 55 वें मिनट में गोल किया। रेल पेल में इमरान विजयी गोल जमाने में सफल रहा, जोकि कई मौके बेकार होने के बाद संभव हुआ । हालांकि गढ़वाल ने लगातार प्रयास किए लेकिन उसके फारवर्ड नजदीक से मौके गँवाते रहे। आज के नतीजे से सी आई एस एफ ने नौ मैचों में 20 अंक बना लिए हैं l गढ़वाल के मात्र 15 अंक हैं।

Next Post

अंडर-19 एशियाकप: नेपाल ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारजाह 03 दिसंबर (वार्ता) संतोष यादव, उनिश ठकुरी (तीन-तीन विकेट) और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नरेन सौद (26) और कप्तान हेमंत धामी (नाबाद 22) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को अंडर-19 एशिया […]

You May Like