अवामी लीग के दो सांसदों , 100 समर्थकों के घरों में तोड़फोड़

ढाका, 7 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों ने देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के लोगों को निशाना बनाना जारी रखा है। रिपोर्टों में लालमोनिरहाट जिले में दो संसद सदस्यों (एमपी) और 100 से अधिक अवामी लीग समर्थकों के घरों पर हमले की ओर इशारा किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

लालमोनिरहाट अग्निशमन सेवा ने बताया कि जिला एएल के संयुक्त सचिव सुमन खान के आवास से छह जले हुए शव बरामद किए गए। ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘डेली ऑब्जर्वर’ ने बताया कि अज्ञात शव सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे घर की चौथी मंजिल से बरामद किए गए।

रिपोर्टो में कहा गया कि आरक्षण विरोधी प्रदर्शन में शामिल छात्र प्रदर्शनकारियों के परिवारों ने चिंता व्यक्त की है कि शव उनके बच्चों के हो सकते हैं और अधिकारी शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराने की योजना बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हसीना के निष्कासन के बाद आरक्षण विरोधी आंदोलनकारियों द्वारा जश्न मनाने के जुलूस के परिणामस्वरूप अवामी लीग के सांसद नेताओं के घरों पर भी तोड़फोड़ की गई, जिनमें लालमोनिरहाट -1 के सांसद और जिला अवामी लीग के अध्यक्ष मोताहर हुसैन और लालमोनिरहाट -3 के सांसद और जिला अवामी लीग महासचिव मोतिहार रहमान शामिल है।

Next Post

बंगलादेश प्रो. यूनुस के नेतृत्व में गुरुवार को शपथ लेगी अंतरिम सरकार

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 07 अगस्त (वार्ता) राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहे बंगलादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में गुरुवार को अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। बंगलादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने बुधवार […]

You May Like