नेपाल के अमन थापा ने दूसरी बार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता जीती

शिमला, 19 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जुन्गा में चार दिवसीय फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटेलिटी एक्सपो-2024 शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें भारत और विदेश दोनों के 40 पैराग्लाइडर पायलट शामिल हुए। इस आयोजन में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई, अंतिम दिन पैराग्लाइडिंग चौंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 64 उड़ानें हुईं।

नेपाल के अमन थापा ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया और ट्रॉफी के साथ 2.25 लाख का नकद पुरस्कार जीता। पिछले साल भी थापा ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। चंबा खजियार के अक्षय कुमार दूसरे और धर्मशाला के मोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। दोनों को क्रमशः 1.25 लाख और 75,000 का नकद पुरस्कार मिला।

समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और भोरंज के विधायक सुरेश कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। चौहान ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर जुन्गा की बढ़ती प्रमुखता पर गर्व व्यक्त किया और क्षेत्र की दृश्यता बढ़ाने के लिए उड़ान महोत्सव को श्रेय दिया। उन्होंने जुन्गा में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जिससे क्षेत्र में स्वरोजगार के कई अवसर पैदा हो सकते हैं।

विधायक सुरेश कुमार ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजक अरुण रावत की भी सराहना की. द ग्लाइड इन के सीईओ अरुण रावत ने मेहमानों का स्वागत किया और चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का विस्तृत विवरण प्रदान किया। उन्होंने चौंपियनशिप को सफल बनाने में सहयोग के लिए स्थानीय अधिकारियों और पर्यटन विभाग को धन्यवाद दिया।

पुरस्कार वितरण से पहले, नरेश चौहान और सुरेश कुमार ने महोत्सव में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की सराहना की। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में तहसीलदार नारायण सिंह वर्मा, स्थानीय प्रधान बासनी लाल कश्यप और जुन्गा के कई बुद्धिजीवी भी शामिल थे।

Next Post

विजयपुर व बुधनी विधान सभा सीट के लिए दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-विजयपुर और सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी में उप निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। मुख्य […]

You May Like

मनोरंजन