क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को पकड़ा
नौ अवैध हथियार किए जब्त
इंदौर:अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 देशी पिस्टल, 3 देशी कट्टे और 3 जिन्दा कारतूस जब्त किए गए.क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आदमी अवैध हथियार इंदौर शहर मे सप्लाई करने आ रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान धार रोड स्थित सिरपुर तालाब के पास से आरोपी राजपाल सिंह बरनाला (उम्र 48) निवासी धार और रामू उर्फ़ भूरा भूरिया (उम्र 24) निवासी धार को पकड़ा.
उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से 5 देशी पिस्टल और 2 देशी कट्टे तथा 2 जिन्दा कारतूस जब्त किए गए. थाना अपराध शाखा इंदौर पर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी सिकलीगर से आर्म्स तस्करी के संबंध में पूछताछ करते एक अन्य साथी आरोपी मयूर चौधरी (उम्र 30) निवासी नेहरू नगर को पकड़ा. उसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा और 1 कारतूस जब्त किया गया हैं. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके के विरुद्ध विवेचना के आधार पर क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा है तथा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं.