दतिया। इन दिनों कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भारती के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में विधायक राजेन्द्र भारती का कभी भी कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो सकता है जिसे लेकर कवायद तेज हो गयी है। हालांकि, इन राजनीतिक अफवाहों के बीच अभी तक विधायक राजेन्द्र भारती की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है। इस संबंध में विधायक भारती से भाजपा में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने हां या न में जबाव देने के बजाय कहा-चर्चाये ंतो हवा में है, चर्चायें चलती रहती है, इन्हें चलने दो। आगे जब उनसे पूछा गया कि आपकी तरफ से क्या है। इस पर उन्होंने कहा -मेरी ओर से न हां है और न ही न है।
*पूर्व विधायक घनश्याम सिंह की भी चर्चायें जोरों पर*
दूसरी ओर अफवाहों का बाजार गर्म है कि अगर कांग्रेस विधायक भारती भाजपा में जाते हैं तो कांग्रेस के टिकट पर दतिया से उपचुनाव सेवड़ा के पूर्व विधायक कुंवर घनश्यामसिंह लडेंगे। हालांकि कुंवर घनश्याम सिंह ने इस चर्चा को लोगों का भ्रम बताते हुए साफ किया है कि मैं सेवड़ा से तैयारी कर रहा हूं। दतिया से चुनाव क्यूं लडूंगा।