मिलावट की आशंका पर लिये नमूने
शराब दुकान से वसूला पांच हजार का जुर्माना
जबलपुर: जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक इकाइयों से नियामकों का पालन कराने गठित किये गये जाँच दलों में से तय रोस्टर के मुताबिक शनिवार को एसडीएम पाटन के नेतृत्व वाले गरुड़ दल ने कटंगी में रसगुल्ले की दुकानों, रसोई गैस वितरण एजेंसी और शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया ।कार्यवाही के दौरान जहां रसगुल्ले के सेंपल लिये गये, वहीं एक शराब दुकान से गंदगी पाये जाने पर 5 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया और गैस वितरण एजेंसी में अनियमिततायें पाये जाने पर विस्तृत जाँच कराने का निर्णय लिया गया। इधर जिला प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन के लिये अनुविभागवार एसडीएम और सीएसपी के नेतृत्व अलग-अलग गठित जाँच दलों को गरुड़ की तेजी से यात्रा करने की शक्ति तथा उसकी चौकस और सतर्क निगाहों की विशेषताओं को देखते हुये गरुड़ दल का नाम दिया गया है ।
एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि दल ने आकस्मिक निरीक्षण की शुरुआत रत्नेश जैन और प्रमोद जैन की झुर्रे के रसगुल्लों की दुकान से किया । इन दुकानों से मिलावट की आशंका से रसगुल्लों के सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिए गए। नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। गरुड़ दल द्वारा बाद में एच पी गैस एजेंसी की जांच की गई और रिकॉर्ड के सही संधारण नहीं पाये जाने पर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को इस एजेंसी की विस्तृत जाँच कर तीन दिवस में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये।
पाटन एसडीएम के नेतृत्व वाले गरुड़ दल ने शराब दुकानों कटंगी-एक और कटंगी-दो का भी औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में दोनों शराब दुकानों में स्टॉक पंजी और वितरण पंजी का संधारण नहीं होने तथा नौकर नामा नहीं होने से आबकारी विभाग द्वारा संविदाकार को नोटिस जारी किये जा रहे हैं । इनमें से बस स्टैंड स्थित शराब दुकान पर गंदगी पाये जाने के कारण नगर पंचायत कटंगी द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन अधिनियम- 2016 के तहत 5 हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया तथा मौके पर ही अर्थदंड की राशि जमा भी करवाई गई ।