नयी दिल्ली 28 फरवरी (वार्ता) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मीडियाकर्मियों से सदन से जुड़ी खबरों को लेकर सावधानी बरतने की गुजारिश की है।
श्री गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने की इजाजत देने से पहले कहा कि यह संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया संस्थानों ने आज सदन में पेश की जाने वाली कैग की रिपोर्ट को प्रसारित कर दिया है। यह सदन और इसके सदस्यों की घोर अवमानना का मामला है। उन्होंने कहा, “इस तरह की रिपोर्ट पर पहला अधिकार सदन के सदस्यों का है, इसलिए मैं मीडियाकर्मियों से और संस्थानों ने सदन से जुड़ी खबरों को लेकर सावधानी बरतने की गुजारिश करता हूं, नहीं तो मुझे विवश होकर कार्यवाही करनी पड़ेगी।”
उन्होंने कहा, “ आज की रिपोर्ट को लेकर मैं कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हूं, लेकिन एक बार फिर मीडियाकर्मियों और संस्थानों से गुजारिश करता हूं कि वे इस तरह की खबरों को प्रसारित न करे।”
इसके बाद विभिन्न सदस्यों से इस घटना पर आपत्ति जतायी। दिल्ली सरकार में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि यह रिपोर्ट मीडियाकर्मियों के पास कैसे गयी। उन्होंने कहा कि जब मीडिया कर्मियों के पास रिपोर्ट पहुंचेगी, तो वो उसे प्रसारित करेंगे ही, इसलिए इस बात का पता लगाना आवश्यक है कि यह रिपोर्ट मीडिया कर्मियों को पास कैसे पहुंचे।
सदन के कई अन्य सदस्यों ने भी कैग की रिपोर्ट सदन में पेश होने से पहले मीडिया में लीक होने पर आपत्ति जतायी।