पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर के एक घर की खिड़की में हाथ डालकर बैग चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया सामान भी जब्त किया है.
तिलक नगर थाना प्रभारी अजय कुमार नायर ने बताया कि शुक्रवार 19 जुलाई को महावीर नगर में रहने वाले रीतेश पिता रिषभ कुमार जैन ने थाने पहुंच कर बताया था कि गुरुवार 18 जुलाई की सुबह 9 बजे कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर क खिड़की में हाथ डालकर बैग चोरी कर ले गया. बैग में 15 हजार रुपए नकद के साथ ही सोने की अगुठी व सोने के कान के टॉप्स भी थे. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई, इसके बाद पुलिस ने काली रंग की टी शर्ट पहले चमेली पार्क मे घुम रहे विनोबा नगर में रहने वाले आरोपी 29 वर्षीय जगदीश राठौर पिता श्यामलाल राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई.